प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इसके बाद सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंच गई। केस हैंडओवर लेने से पहले सीबीआई की टीम केस की जानकारी ले रही है। सीबीआई एफआईआर की कॉपी लेने के लिए पुलिसलाइन पहुंची है। पुलिस लाइन में एसआईटी टीम और प्रयागराज पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद हैं। जल्द ही सीबीआई केस को अपने हाथ में लेकर जांच शुरू करेगी। बता दें कि इस केस के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सीबीआई की सिफारिश अभी तक नहीं की गई है। इस मामले में अभी 10 ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलना बाकी है। सीबीआई इन सवालों का जवाब ढूंढकर केस का पर्दाफाश कर दी।
महंत की मौत की मिस्ट्री: सीबीआई ने शुरू की जांच
