कैप्टन 2 अक्टूबर को कर सकते हैं बड़ा ऐलान

डेस्क। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को भले ही कांग्रेस ने पंजाब का सीएम बना दिया है, लेकिन अब भी पार्टी को दिग्गज नेता की ओर से अभयदान नहीं मिला है। यही वजह है कि कांग्रेस फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बेहद सतर्क है और उनकी एक्टिविटीज पर नजर बनाए हुए हैं। अब उनके दिल्ली स्थित ओएसडी नरेंद्र भांबरी के एक ट्वीट को लेकर कांग्रेस में चर्चा हो रही है। भांबरी ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कैप्टन 2022’। उनके इस ट्वीट से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह 2022 के विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। भांबरी ने बुधवार की शाम को ही यह ट्वीट किया था और फिर कुछ देर के बाद ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं सिद्धू को सीएम नहीं बनने दूंगा और इसके लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी पहले ही अमरिंदर सिंह को लेकर सतर्क है और उन पर नजर बनाए हुए हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने कांग्रेस सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘ये रिपोट्र्स भी चल रही हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह 2 अक्टूबर को बड़ा ऐलान कर सकते हैं।’