गंगाजल प्लांट बंद होने के कारण इंदिरापुरम में पेयजल का संकट

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। नोएडा में गंगाजल पाइप लाइन की लीकेज तीन मरम्मत का काम चल रहा है जिसकी वजह से सिद्धार्थ विहार स्थित 100 क्यूसेक की कैपेसिटी वाला गंगाजल प्लांट बंद कर दिया गया। इस प्लांट के बंद हो जाने के कारण नोएडा तथा इंदिरापुरम के कई क्षेत्रों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को पेयजल ना मिल पाने के कारण यहां के लोग बोतलबंद पानी पीने को मजबूर है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरम्मत हेतु प्लांट के बंद किए जाने की सूचना अखबारों तथा अन्य माध्यमों से एक या दो दिन पहले अगर दे दी जाती तो यहां के निवासियों को इस जल संकट के बारे में जानकारी होती। परंतु बगैर किसी सूचना के अचानक पेयजल की आपूर्ति बंद किया जाना घोर अन्याय पूर्ण कार्य है। लोग सूचना के अभाव में पहले से आवश्यकता अनुसार जल संग्रह करने में असमर्थ हो गए ।