जातीय जनगणना पर तेजस्वी का केन्द्र पर हमला

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर से जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि मैंने एक अखबार में देखा कि महाराष्ट्र की मांग पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा पेश किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह उनका सचेत निर्णय है कि वे जाति-आधारित जनगणना की अनुमति नहीं देंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा ने भी जातीय जनगणना को लेकर दो प्रस्ताव पारित किए गए थे। इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम सभी ने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी। तेजस्वी ने आगे कहा कि हम महागठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा करेंगे। मैं अपने गठबंधन और समान विचारधारा वाले दलों को भी पत्र लिखूंगा।