क्वाड में बनी चीन को घेरने की रणनीति

डेस्क। क्वाड की बैठक में चार मित्र देशों ने हिंद प्रशांत में मजबूत आधारभूत संरचना, नई उभरती तकनीकी में सहयोग,समुद्री सुरक्षा से लेकर व्यापार के लिए जरूरी सप्लाई चेन तक परस्पर सहयोग का बहुआयामी ख़ाका तैयार किया है। इसमे पूर्वी व दक्षिण चीन सागर में नियम आधारित व्यवस्था की वकालत करते हुए छोटे आइलैंड देशों को सहयोग का वादा करके चीन को स्पष्ट संदेश दिया गया है। वहीं अफगानिस्तान की जमीन का आतंकवाद के लिए उपयोग न होने देने का संकल्प जताते हुए आतंकी फंडिंग और सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान को भी इशारों में आगाह किया गया है। क्वाड के शीर्ष नेताओं की पहली आमने-सामने हुई बैठक ने अपने एजेंडे से भविष्य की दीर्घकालिक रणनीति को स्पष्ट कर दिया है। इसमे भविष्य की हर चुनौती में साथ खड़े होने का संकेत है। क्वाड नेताओं की बैठक मोटे तौर पर चार थीम पर आधारित थी। इसमे अफगानिस्तान और क्षेत्रीय सुरक्षा,कोविड – 19 प्रतिक्रिया, टेक और साइबर सुरक्षा और जलवायु का मुद्दा शामिल था। लेकिन व्यापक रणनीति के तहत कई मुद्दों पर मंथन हुआ। सूत्रों ने कहा क्षेत्रीय सुरक्षा में तालिबान के अलावा चीन से लेकर पाकिस्तान से खतरे भी शामिल थे।