विवाह का झांसा देकर महिला वकील से ठगे 26 लाख

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । अविवाहित युवा वर्ग के लिए के लिए एक और जैसे अपने जीवन साथी चुनने के लिए नए रास्ते उन्मुक्त हुए हैं वहीं दूसरी ओर साइबर ठगी के जरिए ऐसे वर्ग को चूना लगाने का काम भी जोरों पर है। ऐसे ही एक मेट्रोमोनियल साइट पर जीवनसाथी बनाने का झांसा देकर साइबर ठग ने कानपुर की एक महिला वकील से 26 लाखों रुपए की ठगी कर ली । कोरोना काल में पिता की गंभीर बीमारी का हवाला देकर आरोपी द्वारा महिला वकील से मोटी रकम एठ ली गई। मिलने के लिए कहे जाने पर आरोपी द्वारा हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल किया जाता रहा । बार-बार ऐसा किए जाने पर महिला वकील को आरोपी पर संदेह हुआ। इधर आरोपी ने भी लगभग 6 महीने तक पैसे वसूलने के बाद पीडि़ता से संपर्क तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार कानपुर देहात की एक महिला अधिवक्ता हित में मैट्रिमोनियल साइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस साइट के आधार पर उदय राज नामक एक व्यक्ति से उसका परिचय हुआ जिसने चैटिंग के दरमियान खुद को दिल्ली का निवासी बताया । 19 फरवरी को उदय राज ने अपना जीवन संगिनी बताते हुए महिला वकील से जीवन में हर खुशी देने का वादा किया। इसी बीच कोरोना काल में अपने पिता की गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए आरोपी ने महिला वकील से पैसे मंगवाने शुरू कर दिए। शक होने पर महिला वकील ने पुलिस पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा आरोपी की आईडी खंगाले जाने पर सारी आईडी तथा सारी पहचान फेक मिली। आरोपी दिल्ली नहीं बल्कि गाजियाबाद का रहने वाला निकला। पुलिस द्वारा आगे की तफ्तीश जारी है।