संसद में सोनिया गुस्साईं, हंगामा

Parliament_House
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को भी कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव रखते हुए ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदन में उपस्थिति की मांग की। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार कर पीएम को बुलाया जाए। उनके बिना चर्चा नहीं होगी, क्योंकि पीएम नहीं होंगे तो वे कार्रवाई कैसे करेंगे। विरोध कर रहे विपक्षी सांसद स्पीकर की सीट तक पहुंच गए, जिससे स्पीकर एक बार फिर नाराज हुईं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पर कहा कि विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव मंजूर हो।
उधर राज्यसभा में भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यहां विपक्षी सांसदों ने वेल में आते हुए सरकार के खिलाफ पूंजीपतियों की सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए। लोकसभा में भाजपा सदस्य द्वारा सोनिया गांधी की बहन को लेकर की गयी टिप्पणी के बाद जमकर हंगामा हुआ। टिप्पणी से गुस्साई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसदों के साथ वेल में आ गयीं। उन्होंने स्पीकर से कहा कि जबतक माफी नहीं मांगी जायेगी तब तक सदन नहीं चलेगा।