ममता की साख का सवाल बना भवानीपुर चुनाव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए नाक और साख का सवाल बन गया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी मैदान में हैंममता बनर्जी के मुकाबले बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. यहां टीएमसी ममता की जीत को लेकर चिंतित नहीं है. उसकी चिंता जीत के अंतर को बढ़ाना है. ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी कहते हैं, “हम कम से कम एक लाख वोटों के अंतर से जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं.” मंगलवार से ही बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव की वजह से कोलकाता और आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे महानगर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस बारिश ने टीएमसी की चिंता बढ़ा दी है. मौसम खराब होने की स्थिति में लोगों को घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों तक पहुंचाना ही पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत करीब 50 फीसदी ही रहता है. क्यों हो रहा उपचुनाव राज्य में विधानसभा की सात सीटें खाली हैं. लेकिन 30 सितंबर को इनमें से तीन सीटों पर ही मतदान होगा. बाकी चार सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान होना है. भवानीपुर ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है. वह वर्ष 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीती थीं. लेकिन बीजेपी की चुनौती स्वीकार करते हुए उन्होंने इस साल अप्रैल-मई में हुए चुनाव के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम से मैदान में उतरी थीं।