ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध: उड़ाया ड्रोन, तीन पर्यटक हिरासत में

आगरा। यमुना पार महताब बाग के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के ताज व्यू प्वाइंट से बुधवार रात 9:30 बजे ड्रोन उड़ाकर ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी गई। इसकी जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटकों को पकड़ लिया गया। देर रात उनसे पूछताछ की गई। पर्यटकों का कहना था कि उन्हें ताज के पास ड्रोन नहीं उड़ाने की जानकारी नहीं थी। जहां ड्रोन उड़ाया गया, वह ताज की 500 मीटर की परिधि में आता है। सबसे पहले सोशल मीडिया पर ड्रोन उड़ाने की जानकारी डाली गई थी। इसमें कहा गया कि ताजमहल के पास ड्रोन उड़ाया गया है। इसकी जानकारी पर ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी फोर्स के साथ पहुंची। ताज व्यू प्वाइंट से ताज उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटक पकड़ लिए गए। उनके पास से ड्रोन भी जब्त कर लिया गया।