छठ पूजा को लेकर दिल्ली में सियासत तेज

नई दिल्ली। दिल्ली में इस बार भी सार्वजनिक स्थलों और नदी किनारे छठ मनाने की छठ पूजा नहीं की जा सकेगी। इसे लेकर अभी से सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस फैसले की निंदा की है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में लोगों को अपने घरों में ही छठ पूजा मनाने की सलाह दी गई है। पिछले साल भी दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर रोक लगा दी गई थी। कांग्रेस ने शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं देने के दिल्ली सरकार के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि 7 नवंबर को पूजा समारोह के लिए अनुमति दी जानी चाहिए