केन्द्रीय मंत्री टेनी बोले: दे दूंगा इस्तीफा

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर लखीमपुर हिंसा के समय उनके बेटे आशीष की मौजूदगी का एक भी सबूत मिलता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री न कहा, ‘लखीमपुर हिंसा के दौरान घटनास्थल पर मेरे बेटे की मौजूद होने का एक भी सबूत मिलता है तो मै अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से चार किसान थे। किसान संगठनों का आरोप है कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया वह केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष चला रहे थे। किसानों में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के तिकुनिया दौरे के वक्त प्रदर्शन किया था। तिकुनिया अजय मिश्रा का भी पैतृत गांव है।