सिद्धू करेंगे लखीमपुर खीरी तक पदयात्रा

डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखमीपुर खीरी में हिंसा और किसानों की मौत के मुद्दे का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी पंजाब चुनाव में भी करने में जुट गई है। पंजाब कांग्रेस ने गुरुवार से मोहाली से लखीमपुर खीरी तक मार्च का ऐलान किया है, जिसकी अगुआई नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे, जिन्होंने पिछले दिनों चन्नी सरकार में अपनी दखल नहीं स्वीकार किए जाने से नाराज होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू इस पैद मार्च की अगुआई करेंगे, जो मौहाली से गुरुवार को शुरू होगी और लखीमपुर खीरी तक जाएगी। इससे पहले मंगलवार को सिद्धू ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया जाता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होगी तो प्रदेश ईकाई लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी। लखीमपुर हिंसा को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके सिद्धू ने उत्तर प्रदेश सरकार को मांगों को मानने के लिए बुधवार तक का समय दिया था। प्रियंका गांधी को तो सीतापुर गेस्ट हाउस से रिहा कर दिया गया है, लेकिन केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में सिद्धू अब मार्च निकालने को तैयार हैं।