बीजेपी ने बुलाई नेशनल कमेटी की बैठक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 18 अक्टूबर को यह बैठक हो सकती है। इसमें पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर बात हो सकती है। पार्टी ने सभी राज्यों में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया है। इसके अलावा अलग-अलग जोन में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इस बैठक को भी चुनावी तैयारियों की कड़ी में ही जोडक़र देखा जा रहा है।
इससे पहले सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई बनी भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम से बात की थी। उन्होंने पार्टी के युवा नेताओं से अपील की थी कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे पर फोकस करें। उन्होंने नेताओं को सलाह दी थी कि किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे पर फोकस करें। इससे पहले सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि भाजपा लखीमपुर खीरी के मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश में इस बवाल के असर का पार्टी लीडरशिप की ओर से आकलन किया जा रहा है।