पीएम की हवा-हवाई नीतियों से नहीं होगा देश का भला: मायावती

mayawati
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने काफी समय बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने केंद्र सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर बाताया। मायावती ने एक जुलाई को शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया अभियान को पहली नजर में बेअसर बताया। कहा कि बिजली की उपलब्धता न होने के कारण लोग इस कार्यक्रम को भी देख ही नहीं पाए। इस अभियान से पहले नरेन्द्र मोदी सरकार को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का अपना चुनावी वादा पूरा करना चाहिए।
भाजपा पार्टी की शुरू की गई योजनाओं को संपन्न लोगों के लिए बताया। मायावती ने केन्द्र की रसोई गैस सब्सिडी छोडऩे की मुहिम पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की अपील मानने को तैयार नहीं हैं। बसपा सुप्रिमो ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों व हवा-हवाई कार्यक्रमों से देश के लोगों का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने सरकार की असलियत को उजागर करते हुए जनता को जागृत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रसोई गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील पर स्वयं भाजपा के सामथ्र्यवान व संपन्न लोग ध्यान देने को तैयार नहीं लगते हैं। कुछ बड़े-बड़े उद्योगपतियों की सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर नहीं लेने की खबरें जरूर छपी है। पहली नजर में ही यह अपराध जान पड़ता है कि बड़े-बड़े धन्नासेठ सब्सिडी वाली रसोई गैस अब तक क्यों लेते चले आ रहे थे? मायावती के मुताबिक गुजरात राज्य में दलित और मुसलमान समाज को भाजपा सरकार की तरफ से कोई सुविधा नही मिल रही है। जबकि आदिवासियों की हालत तो बहुत ही खराब है। मायावती ने भाजपा को भेदभावपूर्ण पार्टी बताया। जबकि पश्चिम बंगाल पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार जरूर बदली है, लेकिन गरीब व आम लोगों जीवन में बुनियादी सुधार नहीं आया है।