आईटी विभाग ने की छापेमारी: येदियुरप्पा के कार्यकाल में घोटाला

डेस्क। पूर्व येदियुरप्पा के कार्यकाल में घोटाला हुआ था? इस बात के सबूत तलाशने के लिए आयकर विभाग की टीम ने बेंगलुरू में कई जगहों पर की छापेमारी की है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को बेंगुलरु सहित कर्नाटक के कई स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सिंचाई विभाग में कथित घोटाले को लेकर थी। कहा जा रहा है कि जिस वक्त विभाग में घोटाले की बात उजागर हुई थी उस वक्त बीएस येदियुरप्पा ही राज्य के मुख्यमंत्री थे और यह छापेमारी उस वक्त हुए कथिक स्कैम को लेकर ही हुई है।
आयकर विभाग ने इस छापेमारी की पुष्टि की है, लेकिन विभाग ने छापेमारी से संबंधित जानकारियां उजागर करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सामानों के सप्लायर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स और चाटर्ड अकाउंटेंट समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ थी। उमेश नाम के एक कॉन्ट्रैक्टर के यहां भी छापेमारी की गई है और उसके बारे में बताया जा रहा है कि वो पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का करीबी है।