वायु सेना दिवस: दुश्मन की रूह कंपा देने को गरजे अचूक वायुयान

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। भारतीय वायु सेना की तरफ से पूरी भव्यता एवं शौर्य के साथ पाकिस्तान पर 1971 पर विजयश्री हासिल करने की यादगार में 89 वा वायु सेना दिवस गया। इस अवसर पर हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर जांबाज वायु वीरो का शौर्य देखते ही बनता था। भारतीय वायु सेना के उच्च तकनीक एवं क्षमताओं से संपन्न विमानों ने अपने पराक्रम भरे करतब दिखाए । एक तरफ जमीन पर वायु सेना के सैनिकों ने कदमताल कर अपनी वीरता धैर्य एवं सामंजस्य का परिचय दिया तो दूसरी ओर आकाश पर गर्जना के साथ उड़ते हुए अपने अतुलनीय एवं अचरज भरे करतब दिखाए। तेजस, सुखोई, अपाचे, रफाल आदि महाकाय तथा महाशक्तिशाली विमान एवं चिनूक हेलीकॉप्टर से सुसज्जित इस वर्ष का वायु सेना दिवस पिछले वर्षों की तरह ही शौर्य तथा जोश से परिपूर्ण था । 89 वे वायु सेना दिवस के अवसर पर इंडियन एयरफोर्स स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अलावा वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख तथा थल सेना प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम को चीफ मार्शल बी आर चौधरी एवं एयरफोर्स वाइब्स एसोसिएशन अध्यक्ष नीता चौधरी ने शिरकत की ।