रूस के माउण्ट इल्ब्रुस पर्वत पर आईपीएस ने फहराया झंडा

ips in russia

लखनऊ। यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने रूस स्थित यूरोप महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत माउण्ट इल्ब्रुस पर्वत शिखर पर पर्वतारोहण कर 4 अगस्त को फतेह हासिल कर भारत एवं उप्र पुलिस का ध्वज फहराया। इस पर्वतारोही दल में इनके अलावा यूएसए, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया व बुल्गारिया के 14 सदस्य सम्मिलित थे। रूस स्थित माउण्ट इल्ब्रुस पर्वत शिखर है जो 18,510 फिट ऊॅचा है तथा यहॉ का पर्वतारोहण अत्यन्त दुर्गम माना जाता है जिस पर श्रीमती कुमार ने सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया जिसके लिये यूपी के पुलिस महानिदेशक ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार ने इससे पहले इण्डोनेशिया स्थित सबसे दुर्गम स्थल के उच्चतम पर्वत शिखर कार्सटेन्ज, अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत शिखा किली मंजारो जो तंजानिया राष्ट्र में स्थित है तथा साउथ अमेरिका के सबसे उच्च पर्वत शिखर माउण्ट अकांकागुवा पर भी सफलतापूर्वक पर्वतारोहण कर चुकी है। इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उन्हें मार्च 2015 में रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।