प्रेसीडेंट कोविंद श्रृंगेरी के लिए रवाना: कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

मेंगलूरू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर से मेंगलूरू से श्रृंगेरी के लिए रवाना हो गए। वह कर्नाटक के दौरे पर आए हुए हैं। वह यहां मेंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर हेलीकॉप्टर में सवार हुए। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत भी राष्ट्रपति के साथ श्रृंगेरी रवाना हुए। राष्ट्रपति का शारदाम्बा मंदिर, शंकर अद्धैत अनुसंधान केंद्र जाने का कार्यक्रम है। वह श्रृंगेरी के शंकराचार्य जगतगुरु भारती तीर्थ स्वामी और कनिष्ठ शंकराचार्य विधुशेखर भारती स्वामी से भी मुलाकात करेंगे और शाम को शहर लौटेंगे। राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पूजरी, शहर के महापौर प्रेमानंद शेट्टी, दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त के वी राजेंद्र और शहर के पुलिस आयुक्त शशि कुमार राष्ट्रपति को विदा करने के लिए मौजूद रहे।