लखीमपुर। हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं। क्राइम ब्रांच टीम आशीष से काफी घंटों से पूछताछ कर रही। पूछताछ दौरान आशीष पर सवालों की बौछार हो रही है जिसका एक-एक कर आशीष जवाब दे रहा है। आशीष के साथ वकील भी है। आशीष की गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला पुलिस करेगी। डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं।
आशीष से हुई घंटो पूछताछ: गिरफ्तारी तय
