माया करेंगी चुनाव पूर्व सर्वे पर रोक लगाने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के गठबंधन से जनता को सावधान रहने की अपील करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव पूर्व सवेक्र्षण पर रोक लगाने के लिए वह जल्द ही चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगी। पार्टी संस्थापक कांशीराम के 15वें परिनिवार्ण दिवस के मौके पर श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए सुश्री मायावती ने शनिवार को कहा कि कुछ लोग बसपा को कमजोर आंकने का दुष्प्रचार कर रहे हैं हालांकि उनकी गलतफहमी आज के जनसैलाब को देखकर दूर हो गयी होगी।
अगले साल उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए उन्होने कहा कि जनता को कांग्रेस,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा),समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के हवा हवाई वादों से सजग रहना चाहिए जिनमें तनिक भी दम नहीं है। अनुशासन प्रिय और पारदर्शी सरकार सिर्फ बसपा दे सकती है जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी। गरीब,मजदूरों के अलावा ब्राह्मणों तथा मुस्लिमों की सुरक्षा और सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सरकार बनने पर गरीब और सभी बेरोजगार को रोटी-रोजी के साधन उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जाएगी और पार्टी इसी मुद्दे के साथ चुनाव मैदान पर उतरेगी।