जीडीए में 22 अक्टूबर से होगी संपत्तियों की नीलामी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। लगभग 2 माह के अंतराल के उपरांत जीडीए में आवासीय ग्रुप हाउसिंग तथा व्यवसायिक तथा अन्य संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया आगामी 22 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी । यह नीलामी प्रक्रिया प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जाएगी । 22 अक्टूबर को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2000 वर्ग मीटर से छोटे तथा उसे बड़े 247 भूखंडों को सम्मिलित किया जाएगा । नीलामी प्रक्रिया में सम्मिलित की गई सभी संपत्तियों की अनुमानित मूल्य लगभग 245 करोड़ रुपए है । जीडीए से प्राप्त सूत्रों के अनुसार इंदिरापुरम के नीति खंड 2 स्थित 219 वर्ग मीटर के 2 आवासीय भूखंड, शक्ति खंड 4 में 86.70 वर्ग मीटर के 4 व्यवसायिक भूखंड तथा ज्ञान खंड 3 में 37 से लेकर 325 वर्ग मीटर तक के व्यवसाई भूखंडों एवं दुकानों कि 20 इकाइयां शामिल है। इंदिरापुरम न्याय खंड 3 में 60 .7 9 से लेकर 114 वर्ग मीटर तक के 21 आवासीय भूखंडों की नीलामी की संभावना है। 22 अक्टूबर को होने वाली इस नीलामी की प्रक्रिया में प्रताप विहार योजना इंद्रप्रस्थ योजना तथा तुलसी निकेतन योजना के 3 बड़े ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा ।