यूपी में चुनावी पर्यटन पर आते हैं विपक्षी दल: कैप्टन अभिमन्यु

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी तथा के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु ने लखीमपुर खीरी के मामले में विपक्षियों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में विपक्षियों को प्रदेश और प्रदेश की जनता की याद बिल्कुल नहीं आई। अब प्रदेश के विभिन्न भागों में सभी विपक्षी दल सिर्फ चुनावी पर्यटन करने को आ रहे हैं। किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने भाई हैं । मतभेद अवश्य है परंतु ईवीएम के बटन में उंगलियां दबाते हुए उन्हें मालूम है कि किसानों की उंगलियां कभी विचलित नहीं होगी तथा उनकी उंगलियां केवल और केवल कमल का बटन ही दबाएंगी । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज नगर एक्सटेंशन पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु आरकेजीआईटी कॉलेज पहुंचे तथा उन्होंने सुबह से लेकर रात 8:00 बजे तक विभिन्न गोष्टीयो तथा मीटिंग को संबोधित किया। कैप्टन अभिमन्यु ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि पहले से ज्यादा सीटें लेकर इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में वापसी करेगी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, एमएलसी दिनेश चंद्र गोयल, खोड़ा पालिका अध्यक्ष रीना भाटी, पूर्व मेयर आशु वर्मा, राजेश त्यागी,पार्षद अनिल स्वामी, अश्वनी शर्मा, प्रदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।