जितिन का एलान: सभी छात्रों को मिलेगा टैब

कानपुर। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कानपुर में कहा कि सभी छात्रों को सरकार टैब देगी। तकनीकि संस्थानों में छात्र छात्राओं का अनुपात बराबर का होना चाहिए। वह सोमवार को एचबीटीयू में आयोजित शैक्षणिक संवाद एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश संस्थानों को वल्र्ड क्लास टेक्नोलॉजी देने की है। हमें सुविधाएं और अवसर प्रदान करना है। कुलपति प्रोफेसर शमशेर ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष अपना शताब्दी समारोह मना रहा है। विश्विद्यालय ने गऱीब बच्चों की इस बार कुछ फीस भी माफ की है। उन्होंने तुषार भाटिया, कार्तिक चौहान, दीपिका जुनेजा, शिवांशु कुशवाहा, अभिषेक ओझा, देव तिवारी, कंचन सिंह राठौर, जागृति सचान, रोनी यादव और युवराज सिंह को पुरस्कृत किया गया।