देशमुख मामला: सरकार पहुंची हाईकोर्ट

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई कर रही है। अब राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया है और सीबीआई पर आरोप लगाया है कि वो राज्य के शीर्ष अधिकारियों को परेशान कर रही है। इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सोमवार को अदालत में याचिका डाली गई है। दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंते और डीजीपी संजय पांडे को तीसरी बार समन भेजा है, जिसके बाद उद्धव ठाकरे सरकार इस जांच के खिलाफ अदालत पहुंच गई है।