बोलीं सीतारमण: पावर सरप्लस देश है भारत

नई दिल्ली। देश में कोयले की कमी की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि भारत तो ‘पावर सरप्लस’ देश है। सीतारमण ने कहा कि ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दो दिन पहले ही आधिकारिक बयान देकर कोयला संकट के दावों को खारिज करिया था। हार्वर्ड केनेडी स्कूल में सीतारमण ने कहा, ‘एकदम बेबुनियाद! किसी चीज की कोई कमी नहीं है। बल्कि, अगर मैं ऊर्जा मंत्री का बयान याद दिलाऊं तो हर बिजली उत्पादन केंद्र के पास अगले चार दिन का कोयला स्टॉक में है और सप्लाई चेन नहीं टूटी है।’ कार्यक्रम के दौरान एक हार्वर्ड के प्रोफेसर लॉरेंस समर्स ने सीतारमण से कोयले की कमी और बिजली कटौती को लेकर सवाल किया। इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई कमी नहीं होगी जिससे सप्लाई बाधित हो। भारत एक पावर सरप्लस देश है।