विदिशा में राम की नहीं रावण की होती है पूजा

फीचर डेस्क। देशभर में राम के लंकापति रावण के वध पर विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है लेकिन कुछ स्थानों पर रावण और उनके परिवार के किसी न किसी सदस्य को पूजा जाने भी परंपरा है। मध्य प्रदेश में विदिशा और राजगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर ऐसी ही परंपरा है। गांव के लोग आज रावण दहन नहीं बल्कि विशेष रूप से इनकी पूजा अर्चना करते हैं। विजयदशमी पर रावण दहन की परंपरा चली आ रही है जिसे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को समारोहपूर्वक जलाया जाता है। भगवान राम के जयकारों के बीच रावण दहन होता है लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की नटेरन तहसील में रावण ग्राम है। यहां रावण की विजयदशमी के दिन पूजा होती है। रावण ग्राम में एक लेटी हुई प्रतिमा है जिसे रावण के रूप में पूजा जाता है। इस गांव में कोई भी शुभ कार्य रावण के मंदिर में पूजा के बाद ही शुरू करने की परंपरा है। विदिशा के गंजबासौदा के पास पलीता गांव हैं जहां मेघनाद बाबा का चबूतरा है। चबूतरा पर एक स्तंभ है जिसे मेघनाद का प्रतीक माना जाता है। इसकी आज के दिन विशेष रूप से पूजा तो होती ही है, साथ ही गांव के लोगों को मानना है कि कोई भी शुभ कार्य शुरू करने के पहले बाबा मेघनाद की पूजा की जाए।