मुंबई लोकल ट्रेन का किराया होगा कम

मुंबई। लाइफ लाइन कही जानी वाली लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुंबई लोकल एसी ट्रेन में यात्रा करना और भी सस्ता होने वाला है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने यह प्रस्ताव दिया है कि मुंबई में एसी लोकल की सिंगल जर्नी का किराया कम किया जाना चाहिए। रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह किराया मुंबई में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के किराये के आधार पर तय किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव पर अगर मुहर लग जाती है तो मुंबईवासियों के लिए लोकल एसी ट्रेन में सफर करना सस्ता हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने जो अपना प्रस्ताव दिया है, वो प्रस्ताव अगर पास हो जाता है, तो मुंबई के लोकल एसी ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को एसी में सिंगल जर्नी की यात्रा के लिए 10 रुपये से लेकर 80 रुपये तक का ही किराया लिया जाएगा। यानी इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद ट्रेन किराये में भारी कमी आ जाएगी। वर्तमान में यात्रियों को इसके लिए 65 रुपये से लेकर 220 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। लेकिन इस प्रस्ताव में सीजन टिकट के किराये में बदलाव नहीं किया गया है।