छठ व दीपावली पर बिहार आने वालों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

पटना। दीपावली और छठ महापर्व में देश के अन्य राज्यों में रह रहे लोगों को बिहार आने का सिलसिला शुरू हो चुका है और ऐसे में बिहार सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है। बिहार के मुख्यमंत्री ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि बिहार से बाहर रह रहे लोगों को बिहार आने के लिए कोरोना के टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में छठ पर्व मनाने आते हैं। इसलिए नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. छठ पर्व में बिहार आ रहे लोग अगर टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच करा लिया है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें।