नितिन अग्रवाल बने यूपी विस के डिप्टी स्पीकर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को डिप्टी स्पीकर के पद का चुनाव हुआ। भाजपा ने सपा के बागी नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया था जो 304 वोट पाकर इस पद पर चुन लिए गए। उधर, समाजवादी पार्टी समर्थित नरेन्द्र वर्मा को सिर्फ 60 वोटों पाकर संतोष करना पड़ा। सपा के हाथों से यह मौका भी निकल जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में उस पर जमकर व्यंग्य वाण छोड़े। सीएम ने कहा कि हमें तो साढ़े चार साल से इंतजार था कि सपा किसी युवा और योग्य उम्मीदवार को लाएगी लेकिन जब विस के कार्यकाल में छह महीने ही रह गए तो यह काम भी हमें ही करना पड़ा। उन्होंने नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी को सज्जन और संवाद में विश्वास रखने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि लेकिन वे दलीय अंतर्विरोधों को झेलने की ताकत नहीं बटोर पाते। सीएम ने मुस्कुराते हुए बड़े हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि यही वजह है कि थोड़ी देर पहले वे संसदीय कार्यमंत्री से अनायास ही झगड़ पड़े थे लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने भी सांझापुर का आटा खाया है। सीएम ने सदन में हंसी की फहारों के बीच नेता विरोधी दल से कहा कि उम्र में बड़े हैं। सचमुच मुझे आपके स्वास्थ्य की भी चिंता होती है इसलिए मैंने कहा था कि आपको बलिया के काले गाजर का हलवा जरूर खाना चाहिए। मैं बलिया से हमारे जो माननीय सदस्य आते हैं उनसे कहूंगा…। सीएम के इस अंदाज पर पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के सदस्य मुस्कुराते नजऱ आए।