हमारे पीएम चीन का नाम लेते ही डर जाते हैं: ओवैसी

श्यामल मुखर्जी, मसूरी। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ गाजियाबाद जनपद में भी विभिन्न पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में ए आई एम आई एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गाजियाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री तो चीन का नाम लेते ही डर जाते हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में अपना एक गांव बना लिया और मोदी जी खामोश रहे। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ओवैसी ने कहा कि लद्दाख तथा कपसान में चीन की फौज ने हमारी जमीन पर कब्जा जमा रखा है परंतु हमारे देश के प्रधानमंत्री फिर भी चुप बैठे हैं। ओवैसी ने यह बातें धौलाना के मसूरी में अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। अपनी सभा में मुस्लिम वर्ग के अलावा ओवैसी ने हिंदू तथा दलित वर्ग को भी अपने पक्ष में करने को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि धौलाना एक ऐतिहासिक महत्व का क्षेत्र है। गदर के समय नैन सिंह त्यागी के साथ मिलकर बशारत अली ने अ_ारह सौ सत्तावन की क्रांति का आगाज यहीं से किया था। अपराह्न लगभग 2:00 बजे जब ओवैसी सभा स्थल पर पहुंचे तो उस समय वहां बारिश हो रही थी। परंतु भारी बारिश में वहां ड्यूटी जन समुदाय को देखकर ओवैसी ने कहा कि मोदी और योगी देख ले कि मेरे भाई बारिश में भीग कर भी मुझे सुनने को यहां पहुंचे हैं।