अब कूड़ा जलाने से होगा जुर्माना: बंद होंगे ईट भट्टे

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। अचानक हुई 2 दिनों की बारिश से भले ही गाजियाबाद वालों को सामूहिक तौर पर राहत मिली हो परंतु बृहस्पतिवार से हवा में फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने की संभावना है। इस संदर्भ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ( ग्रेप ) के तहत खेत में प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए सख्ती बरती जाए। इसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति या संस्था यह समूह द्वारा कूड़ा जलाए जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। इस फोटो को बंद रखा जाएगा । भवन निर्माण तथा अन्य निर्माणों के समय यदि धूल और मिट्टी में उड़ती हुई पाई जाएगी तो उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा जीडीए नगर निगम जल निगम यूपीसीडा तथा अन्य सभी संबंधित विभागों को ग्रेप के तहत कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार खुले में प्लास्टिक तथा ई वेस्ट को पिघलाकर उनसे कॉपर तथा चांदी का निष्कासन सीधे-सीधे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। औद्योगिक इकाइयों को अपनी शक्तियों के बाहर रोजाना सुबह-शाम नियमित रूप से पानी का छिडक़ाव करना होगा । निर्माण साइटों को बिना कवर किए उनमें काम नहीं करने दिया जाएगा ।