सिंघु बॉर्डर केस: पंजाब सरकार ने गठित की एसआईटी

डेस्क। दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर पर एक दलित युवक की नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया है। इस हत्या का आरोप निहंग सिखों पर लगा था। इस मामले में अब तक तीन निहंग सिखों ने सरेंडर कर दिया है। पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा गांव के रहने वाले लखबीर सिंह की इस हत्या की काफी निंदा की गई थी। पंजाब सरकार की ओर से गठित की गई एसआईटी का नेतृत्व वरिंदर कुमार करेंगे। राज्य के होम मिनिस्टर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने समिति का गठन करने की जानकारी दी है।