पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ: ईमानदार सरकार, खट्टïर सरकार

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य को उनके (खट्टर के) नेतृत्व में कई दशक बाद ऐसी सरकार मिली जो पूरी ईमानदारी के साथ काम करती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार का आंकलन बीते पांच दशक में सर्वश्रेष्ठ सरकार के रूप में किया जाएगा। मोदी की तरह ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आए खट्टर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उन्हें कई वर्षों से जानते हैं। मोदी ने कहा कि खट्टर की प्रतिभा मुख्यमंत्री के रूप में सामने आई है, उन्होंने समर्पण और नवाचार के साथ इस तरह काम किया कि हरियाणा सरकार के कार्यक्रमों के कुछ मॉडल केंद्र सरकार ने भी अपनाए। आमतौर पर चर्चा में कम रहने रहने वाले मुख्यमंत्री खट्टर की प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रशंसा ऐसे समय की गई जब भाजपा के नेतृत्व ने तीन मुख्यमंत्रियों (उत्तराखंड में दो, गुजरात में एक) को हटाने का निर्णय लिया गया। इन कदमों के बाद पार्टी शासित अन्य राज्यों में मुख्यमंत्रियों के भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थीं। प्रधानमंत्री द्वारा खट्टर की प्रशंसा करने के बाद पार्टी के भीतर उनके आलोचकों के मुंह बंद हो जाएंगे और मुख्यमंत्री का मनोबल मजबूत होगा। एम्स के झज्जर परिसर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनआईसी) में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने भाजपा नेता के रूप में हरियाणा में कई वर्षों तक काम किया और कई राज्य सरकारों को काम करते करीब से देखा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कई दशकों बाद, मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा को एक ऐसी सरकार मिली जो पूरी ईमानदारी से काम करती है। राज्य को ऐसी सरकार मिली है जो दिन-रात राज्य के उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचती है।’’