Troopel.com ने रीज़नल पीआर अवॉर्ड्स 2021- 40 अंडर 40 के तहत भारत को दिए सर्वश्रेष्ठ विजेता

मुंबई।, Troopel.com की अद्भुत पहल के तहत भारत केरीज़नल पीआर अवॉर्ड्स 2021, 40 अंडर 40 के पहले संस्करण केविजेताओं की आज घोषणा की गई। Troopel.com भारत के सबसे तेजी सेबढ़ते सोशल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में से एक है। आईआरपीआरए 40 अंडर40 अवॉर्ड्स की घोषणा रीज़नल पीआर के योग्य मान्यता को ध्यान में रखतेहुए की गई थी। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 23 अक्टूबर 2021, शनिवारको वर्चुअल इवेंट के माध्यम से किया जाना है।RPRA (इंडियाज़ रीज़नल पब्लिक रिलेशन्स अवॉर्ड्स) को मुख्य तौर पर 8 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, जिनमें CSR में एक्सीलेंस के लिए अवॉर्डऔर स्टार्ट-अप कैटेगरी के लिए लीडिंग पीआर कैंपेन शामिल हैं। अवॉर्ड्सकी इन श्रेणियों को मुख्य रूप से पूरे भारत की प्रतिभा को पहचानने के लिएपांच जोन्स- ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल में विभाजित किया गया था।IRPRA के इस पहले संस्करण में 24 से अधिक राज्यों और देश के 363 आवेदकों के आवेदन देखे गए। ये अवॉर्ड्स इन पीआर प्रोफेशनल्स द्वारा वर्षोंसे किए गए सराहनीय कार्य का मूल्यांकन करने का अद्भुत माध्यम है। ट्रूपल के ब्रांड मैनेजर, पवन त्रिपाठी कहते हैं, “IRPRA के पहले संस्करणको होस्ट करने का अनुभव अविश्वसनीय था। देशभर से हमें भारी मात्रा मेंप्रतिक्रिया मिली और IRPRA अवॉर्ड्स 2021 के लिए जूरी का समर्थनजबरदस्त रहा है। हम 23 अक्टूबर 2021 को एक सार्थक कार्यक्रम कीबेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।” IRPRA 2021 के विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा कियागया है, जिसमें वरिष्ठ पीआर प्रोफेशनल्स, एक्सपर्ट्स, जर्नलिस्ट्स तथाकॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स स्पेशलिस्ट्स जैसे रॉय पॉल (एसोसिएट वाईसप्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट ब्रांड कस्टडियन, अदाणी ग्रुप), कविता लखानी (डायरेक्टरऑपरेशन्स- वेबर शैंडविक), समीर कपूर, डायरेक्टर, एडफैक्टर्स पीआर, जयदीप चौधरी (कॉर्पोरेट अफेयर्स तथा कम्युनिकेशंस हेड- दीपक ग्रुपकंपनी), अर्चना मुथप्पा (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स),