उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल की किल्लत: पर्यटक भी फंसे

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के कहर से पहाड़ के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुमाऊं के कई जिलों के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म होने के बोर्ड लगने शुरू हो गए हैं। पहाड़ों में फंसे पर्यटकों समेत जरूरतमंदों की इससे दिक्कतें और बढ़ रही हैं। हालांकि तराई में स्थिति अभी सामान्य है। हालांकि गुरुवार को भीमताल को तेल का टैंकर भेज दिया गया है। टनकपुर के रास्ते चम्पावत और पिथौरागढ़ को भी देर शाम तक तेल की सप्लाई शुरू हो सकती है।
फिलहाल पहाड़ों में पेट्रोल-डीजल खत्म होने से लोगों के वाहन घरों में खड़े हो गए हैं। टैक्सी और बस चालक सवारियां होने के बाद भी तेल के चक्कर में बुकिंग पर नहीं जा पा रहे हैं। यह स्थिति कब तक सामान्य होगी, फिलहाल अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध होने से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई चुनौती बनी हुई है। पर्यटन नगरी नैनीताल में भी पेट्रोल-डीजल का संकट पैदा हो गया है। केएमवीएन की ओर से सूखाताल में संचालित पेट्रोल पंप प्रभारी केसी खोलिया ने बताया पंप में बुधवार देर शाम से पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया था। ज्योलीकोट के समीप चार बड़े वाहन फंसे हैं। इसके चलते शहर तक पेट्रोल-डीजल नहीं पहुंच पाया। हालांकि अति आवश्यकीय कार्यों के लिए कुछ मात्रा में पेट्रोल और डीजल रोका गया है। तल्लीताल क्षेत्र में संचालित पंप में डीजल नहीं है।