सीएम एके जायेंगे अयोध्या: करेंगे रामलला का दर्शन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिवाली से पहले अयोध्या जा रहे हैं। खुद को हनुमान भक्त बताने वाले केजरीवाल मंगलवार 26 अक्टूबर को अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे। हालांकि, राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले वह कई बार इस पर सवाल भी उठा चुके हैं, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इससे पहले, राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर उन्होंने देशवासियों को बधाई भी दी थी। केजरीवाल ने तब ट्वीट कर कहा था, ”भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्रीराम! जय बजरंग बली!”इसी साल मार्च महीने में दिल्ली विधानसभा में एलजी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा लागू करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है, जब भी यह मंदिर बनकर तैयार होगा वह दिल्ली के सभी बुजुर्गों को फ्री में अयोध्या में राम मंदिर दर्शन कराने लेकर जाएंगे।