फारूक अब्दुल्ला बोले: धर्म के आधार पर देश बाट रहे हैं मोदी

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पार्टी पर धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में इंडिया टुडे से बात करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादियों के हमले में न केवल हिंदू, बल्कि मुस्लिम भी मारे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब घाटी में माहौल कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए अनुकूल नहीं है। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद आज पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे पर फारूख अब्दुल्ला ने कहा, ”सरकार अनुच्छेद 370 को बहाल करने तक केंद्र शासित प्रदेश में शांति नहीं ला पाएगी।” .