स्वास्तिक चिकारा ने गाजियाबाद का बढाया गौरव: इंडिया की बी टीम में चयन

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद । विस्फोटक बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा अब चैलेंजर ट्रॉफी में चौकों-छक्कों की बारिश करेंगे। उनका चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी टीम में शामिल हो गया है। स्वास्तिक के इंडिया की बी टीम में शामिल होने से शहर के खेल प्रेमियों में खुशी है और उन्होंने स्वास्तिक व उनके परिजनों को बधाई दी। स्वास्तिक चिकारा अपनी 167 गेंद पर खेली 585 रन की विश्व रिकार्ड पारी के कारण काफी चर्चा पा चुके हैं। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए उन्हें यूपी की अंडर 19 टीम में शामिल किया गया था। ओपनर बल्लेबाज होने के बावजूद में वीनू मांकड़ ट्राफी में उन्हें छठें या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और छह मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 52ण्52 की अवरेज से 258 रन बनाए। इसी का इनाम उन्हें मिला और चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उन्हें इंडिया बी टीम में शामिल किया गया। स्वास्तिक के इंडिया बी टीम में शामिल होने से खुश परिजन ने कहा कि उनकी मेहनत सफल हो गई है। उनके पिता सुरेंद्र चिकारा ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कडी मेहनत की है। स्वास्तिक के इस मुकाम तक पहुंचने में वीवीआईपी क्रिकेट स्टेडियम के संचालक प्रवीण त्यागी का भी विशेष योगदान रहा है। प्रवीण त्यागी ने उनके इंडिया की बी टीम में शामिल होने पर कहा कि स्वास्तिक ने शहर का नाम रोशन कर दिया है। वह ऐसा बल्लेबाज है, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर मैच का रूख पलट सकता है। उम्मीद है कि जल्द ही वह टीम इंडिया में शामिल होकर गाजियाबाद का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगा।