नीति खंड व अंकुर विहार समेत चार नए थानों की शुरुआत

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। शासन द्वारा जनसंख्या घनत्व तथा अन्य मानकों के निर्धारण के उपरांत अब गाजियाबाद में नए थानों के खोले जाने के मार्ग प्रशस्त हो गए हैं । इस संदर्भ में शासन द्वारा एसएसपी गाजियाबाद से प्रस्ताव मांगा गया है । मानकों के अनुसार नीति खंड, वेब सिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक तथा अंकुर विहार में नए थानों के खोले जाने पर प्रस्ताव तैयार किया गया है । इससे पूर्व शालीमार गार्डन में थाने के खोले जाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा चुका है । इस प्रकार शासन से मंजूरी मिलने के बाद गाजियाबाद जनपद में थानों की संख्या 21 से बढक़र 26 हो जाएगी । एसएसपी गाजियाबाद के अनुसार शासन द्वारा नए थाने स्थापित करने के मानक निर्धारित कर दिए गए हैं जिसके अनुसार शहरी क्षेत्र में 50000 की आबादी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 75000 से 90000 की आबादी वाले क्षेत्रों में नए थाने स्थापित किए जाएंगे । इससे पूर्व जिले में 17 थाने थे। जिसके पास शासन को पांच नए थानों का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें कौशांबी, टीला मोड़, मधुबन बापूधाम, नंद ग्राम तथा शालीमार गार्डन क्षेत्र शामिल थे। और एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अथक प्रयास करते हुए शालीमार गार्डन के अलावा बाकी अन्य चार स्थानों की स्थापना कर दी गई जिसके बाद गाजियाबाद जनपद में 21 साल हो गए । खाना की शालीमार गार्डन थाने का प्रस्ताव अभी तक शासन के पास लंबित है। इस थाने के अंतर्गत शालीमार गार्डन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, पप्पू कॉलोनी, शहीद नगर, छाबड़ा कॉलोनी,विक्रम एनक्लेव, गणेशपुरी, राजीव कॉलोनी, डीएलएफ, सेक्टर 2 तथा सेक्टर 3 के क्षेत्र शामिल है। शासन द्वारा अनुमोदन मिलते ही गाजियाबाद जिले को 26 थाने प्राप्त हो जाएंगे।