कांग्रेसी नेता अल्लू मियां जमीन कब्जाने में गिरफ्तार

लखनऊ। अमेठी क्षेत्र के कांग्रेस वरिष्ठï नेता व व्यवसायी मोहम्मद रफीक वारसी उर्फ अल्लू मियां को यहां एक भूमि के कब्जे के मामले में वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनपर धारा 419,420,467 सहित कई अन्य धाराएं लगायी हैं। मिली जानकारी के अनुसार काली बाड़ी कैसरबाग निवासी वैभव श्रीवास्तव ने जमीन पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की थी। श्रीवास्तव ने अल्लू मियां के अलावा आदिल रशीद और मेहरूनिशां को भी इस मामले में नामजद किया है।जगदीशपुर निहालगढ़ निवासी मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां कांग्रेस पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ लंबे वक्त से जुड़े हैं। उनके खिलाफ आठ मई को कैसरबाग कसाईबाड़ा निवासी वैभव श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी, जाली कागज बनाने, रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। अल्लू मियां के साथ उनकी पत्नी मेहरुनिशां और बेटा मो. आदिल रसीद भी आरोपी हैं। वैभव के अनुसार 19 अगस्त 2019 को उन्होंने विशालखंड निवासी मंजू रावत से खरगापुर स्थित 472 वर्ग मीटर का एक प्लॉट लिया था। जिस पर वैभव और उनके साझेदार माजिन खान फ्लैट का निर्माण करा रहे थे। पीडि़त के अनुसार काम शुरू कराते ही मो. रफीक का बेटा मो. आदिल आ धमका। उसने प्लॉट पर दावा ठोक दिया। साथ ही 21 मार्च 1990 को रजिस्ट्री कराने की बात कही। वैभव के अनुसार ममता सहकारी गृह निर्माण समिति से प्लॉट खरीदे जाने की बात भी आदित ने कही थी। इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। दिसंबर महीने में मो. रफीक और आदिल ने सुलह करने के लिए बुलाया था। जहां कांग्रेस नेता मो. रफीक ने वैभव से बनाए जा रहे अपार्टमेंट में दो फ्लैट उनके नाम करने के लिए कहा। वैभव इसके लिए तैयार नहीं हुए तो आरोपियों ने राजनैतिक दल से जुड़े होने की बात कहते हुए धमकी दी थी। एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक मो. रफीक उर्फ अल्लू मियां को गिरफ्तार किया गया है। उनके बेटे और पत्नी को पुलिस तलाश रही है।