त्योहारी सीजन में बिकी जीडीए की 40 संपत्तियां

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। त्योहारों के आते ही जीडीए की संपत्तियों की बिक्री में इजाफा होना शुरू हो गया है। केवल एक ही दिन में जीडीए की 40 संपत्तियों के खरीदार मिले। इन संपत्तियों की बिक्री से जीडीए को 95 करोड़ रुपए की आमदनी प्राप्त होगी। जीडीए सूत्रों की जानकारी के अनुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 427 संपत्तियों की नीलामी शुक्रवार को की गई थी। इनमें से खरीदारों द्वारा सबसे ज्यादा रुचि इंदिरापुरम के नीति खंड तथा न्याय खंड की संपत्तियों को खरीदने में दिखाई गई। नीति खंड 2 में दो आवासीय तथा न्याय खंड 3 में 14 आवासीय भूखंडों की बिक्री हुई । इसके अतिरिक्त मधुबन बापूधाम में 5 औद्योगिक तथा तीन व्यवसायिक प्लॉट इंद्रप्रस्थ योजना में दो व्यवसायिक प्लॉट तथा एक ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की बिकवाली हुई। गोविंदपुरम में दो व्यवसायिक प्लॉट तथा कौशांबी में एक आवासीय प्लाट की भी नीलामी की गई । इसके अतिरिक्त संजय नगर में एक आवासीय भवन, प्रताप बिहार में स्कूल तथा कोयल एनक्लेव में अस्पताल के लिए एक प्लॉट की भी नीलामी की गई ।