रोडवेज बस में अवैध माल ढोया तो खैर नहीं

लखनऊ। रोडवेज बस में अब माल को ढोना बस के चालक और परिचालक दोनों को भारी पड़ेगा। चेकिंग के दौरान बस में सामान मिला तो चालक और परिचालक दोनों पर विभागीय कार्रवाई कर उनके वेतन में कटौती की जाएगी। रोडवेज बस चालक और परिचालक लालच के चलते बसों में माल ढुलाई करते हैं। जगह और स्थान पूछकर माल को वहां उतार देते हैं। सोमवार को भैंसाली बस अड्डे पर देहरादून और हरिद्वार जाने वाली बसों में सवारी से ज्यादा बसों में सामान लोड किया हुआ था। चालक से पूछा तो वह व्यापारी का सामान कह कर बगले झांकने लगा। रोडवेज बस में सवारी के साथ 20 किलो तक लगेज ले जाने की इजाजत है। इससे ज्यादा होने पर इस पर किराए का दस प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। चालक-परिचालक व्यापारी से पैसा लेकर पार्सल बस के अगले या फिर पिछले हिस्से में डाल देते हैं और इसकी एवज में पैसा ले लिया जाता है। व्यापारी सेल्स टैक्स बचाने के लिए चालक-परिचालक को सुविधा शुल्क देता है। भैंसाली डिपो के एआरएम राजेश कुमार ने बताया कि इसे लेकर कई बार शिकायत मिली है। चेकिंग के दौरान किसी भी रोडवेज बस में पार्सल मिला तो चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई कर उनके वेतन में कटौती की जाएगी।