करोड़ों लोग अभी भी वैक्सीन से वंचित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जारी जंग के बीच भारत में वैक्सीन के 100 करोड़ से ज्यादा डोज दिये जा चुके हैं। लेकिन अभी करोड़ों लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दिया जा सका है। वैक्सीनेशन ड्राइव की धार को और तेज करने के लिए अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे वैक्सीनेशन ड्राइव को और तेज किया जाए और इस ड्राइव को चलाने में आ रही दिक्कतों का सामना कैसे किया जाए। साथ ही साथ वैक्सीनेशन लेने वाले सभी लोगों के डबल डोज को सुनिश्चित करने की रणनीति भी इस बैठक में बनाई जाएगी।