पुराने तेवर में आये लालू: जनता हुई दीवानी

पटना। लालू प्रसाद यादव, बुधवार को पूरे छह साल बाद राजनीति के मंच पर उतरे। लेकिन इतने अर्से में भी उनका अंदाज नहीं बदला। लालू का वही पुराना अंदाज देखकर उनके समर्थक जोश से भर गए। लालू ने मंच पर आते ही सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। छोटे बेटे तेजस्वी की तारीफ की, कहा-उसने उखाड़ दिया, अब हम विसर्जन करने आए हैं। चारा घोटाले में जेल जाने की वजह से लालू 2019 के लोकसभा और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में शिरकत नहीं कर पाए थे। विधानसभा चुनाव में उनकी जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने पूरे तौर पर पार्टी की कमान संभाली और जदयू-भाजपा विरोधी महागठबंधन के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे। बीच-बीच में लालू जेल से पार्टी और बेटे का मार्गदर्शन जरूर करते रहे। उनके ट्वीट भी आते रहे लेकिन बुधवार को पहली बार लालू खुद मुंगेर में पार्टी के मंच पर उतरे। चेहरे पर उम्र का असर तो था लेकिन अंदाज वही पुराना रहा। कुर्ता-पायजामा, गले में गमछा और माथे पर टोपी लगाए लालू मंच पर पहुंचे तो समर्थकों ने तालियां बजाकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया।