4 करोड़ का माल बेचकर गोदाम प्रभारी हुआ फरार

श्यामल मुखर्जी, लोनी। बिहार के पटना की एक कंपनी यूनिटेक स्मार्ट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जोकि लोनी क्षेत्र में कार्यरत थी, लोनी के कृष्णा विहार गोदाम प्रभारी जिसका नाम अखिल जैन था, कंपनी को लगभग 4 करोड़ रुपयों का चूना लगाकर चंपत हो गया है। वर्तमान में कंपनी के गोदाम में ताला पड़ा हुआ है और आरोपी फरार चल रहा है। इस संदर्भ में कंपनी के मालिक गौरव द्वारा लोनी बॉर्डर थाने में अखिल जैन तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों अंकित जैन अनिल जैन नीलम जैन तथा दिव्या के विरुद्ध तहरीर दी गई है । गौरव के अनुसार कंपनी के गोदाम पटना सिटी लोनी के कृष्णा विहार सेवा धाम क्षेत्र में है। कंपनी के ऐसे ही गोदाम देश के अन्य भागों में भी मौजूद है। सन 2018 में अखिल जैन को गौरव ने अपने यहां के स्टील शॉर्ट की मार्केटिंग के लिए रखा था। अखिल जैन दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है जोकि कंपनी द्वारा कृष्णा विहार गोदाम के लिए प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया था । जब दिसंबर की ईयर एंडिंग में अखिल से गोदाम का हिसाब लिया गया तो लगभग एक करो रुपए की हेराफेरी का मामला प्रकाश में आया । जब आरोपी से इस बाबत सवाल पूछे गए तो उसने यह बात कबूली की यह पैसे से खर्च हो गए हैं तथा इसके बदले वह अपनी संपत्ति के कागजात कंपनी के समक्ष प्रस्तुत करने को तैयार है जिन्हें बेचकर कंपनी अगर चाहे तो पैसे वसूल सकती है।