मुगल, कैराना, राममंदिर: शाह के तरकश से निकले तीर

लखनऊ। मुगल, कैराना, राममंदिर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुकवार को अपने भाषण में मिशन-2022 के लिए हिंदुत्व का एजेंडा सामने रखते हुए प्रचंड बहुमत की हुंकार भरी। उन्होंने यूपी चुनाव में भाजपा का लक्ष्य निर्धारित कर दिया और नारा दिया-‘फिर एक बार-300 पार’। उन्होंने लोगों से भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनाने का आह्वान किया। वह वृंदावन कालोनी सेक्टर-17 स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर आयोजित पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। कोरोना काल की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विपक्षी दलों सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने बहुत किया है लेकिन अखिलेश और कंपनी, बहनजी और गांधी वाड्रा परिवार ने अपने पीछे ऐसे बड़े-बड़े गड्ढे छोड़े हैं कि उन्हें भरने के लिए हमें कुछ और समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 2024 के लोकसभा चुनावों का भविष्य भी तय कर देगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां आपसे अपील करने आया हूं कि मोदी जी को एक और मौका देने और योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए इस बार फिर 300 पार के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करें।