हटे बैरियर्स: गाजियाबाद वासियों के लिए अब दिल्ली की दूरी हुई कम

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा बैरीयर्स हटाए जाने की कवायद शुरू होने के बाद एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लगभग 50000 लोगों ने राहत की सांस ली है। अब एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने का रास्ता पहले की तरह आसान हो गया है । अब इन रास्तों पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की आवाजाही पहले की तरह ही सामान्य हो गई है। राजस्थान खुल जाने के कारण अब यहां से एंबुलेंस तथा अन्य आवश्यक वाहनों का भी आवागमन आसान हो गया है । नवंबर 2020 में किसान आंदोलन शुरू होने के बाद तथा आंदोलनकारियों द्वारा 26 जनवरी के दिन लाल किले पर धावा बोलकर तांडव मचाने के बाद एहतियातन दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर ठ्ठद्ध9 तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सीमेंटेड बैरियर तथा किले एवं तार की जालियां लगाकर इन सडक़ों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया था। इधर गाजियाबाद पुलिस ने भी आगाह किया कि वे सतर्कता पूर्वक किसान आंदोलन पर नजर बनाए हुए हैं परंतु आंदोलन की वजह से आम जनता लगातार परेशान होती रहे यह कतई उचित नहीं है। बैरियर हटाए जाने के साथ-साथ अब यहां किसानों का जमावड़ा भी समाप्त हो गया है।