स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल कंपनियां दे रही हैं ऑफर ही ऑफर

mobile comp
बिजनेस डेस्क। 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां ऑफलाइन-ऑनलाइन रिटेलर्स के बीच इंडिपेंडेंस डे सेल की होड़ लग गई है वहीं अब संचार कंपनियां भी इस सेल और ऑफर्स की भीड़ में कूद पड़ी हैं। अपने यूजर्स के लिए कंपनी इंडिपेंटेंस डे प्लान लेकर आई है इस प्लान में युवाओं को सबसे ज्यादा लुभाने की कोशिश की गई है। आजादी के मौके पर बीएसएनएल अपने प्रीपेड ग्राहकों को कई ऑफर दे रही है लेकिन इन ऑफर्स में सबसे खास है डाटा पैक के ऑफर्स जिसमें कंपनी यूजर्स को 10 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा ऑफर दे ही है यह ऑफर 14 से 17 अगस्त तक के लिए है।
इस मौके पर रिलायंस कंपनी ने अब तक किसी डाटा पैक ऑफर की तो नहीं की है लेकिन कंपनी अपने यूजर्स के साथ एक नए नए तरीके से आजादी का जश्न मना रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूजर को सेल्यूट सेल्फी के साथ अपनी सेल्फी ट्विटर पर शेयर पेस्ट करनी होगी जिससे यूजर 10 से 15 अगस्त, 2015 तक ट्विटर को फ्री में एक्सिस कर पाएंगे। वोडाफोन कंपनी अपने कस्टमर्स को डबल डाटा ऑफर दे रही है। इसके तहत यूजर्स जो डाटा पैक ले रहे हैं उन्हें उतना ही डाटा फ्री दिया जाएगा। कंपनी का ये ऑफर 30 अक्टूबर तक वैलिड है।