शिक्षक के बैग से 50 हजार रुपए उड़ाए: पुलिसकर्मी ने की अभद्रता

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद । जनपद के लाइन पर क्षेत्र के झंडापुर गांव के शिक्षक रवि कुमार के बैग से एक मॉल में शॉपिंग करने के दौरान ₹50000 निकाल दिए गए। जब रवि कुमार इस घटना की शिकायत कर नहीं झंडापुर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस कर्मी द्वारा उनसे अभद्रता की गई । रवि कुमार पिछले 15 दिनों से घटना की रिपोर्ट लिखाने हेतु थाने तथा चौकी के चक्कर काट रहे हैं। जानकारी के अनुसार रवि कुमार 15 अक्टूबर को कपड़े आदि की खरीदारी करने एक मॉल में पहुंचे थे । उनके बैग में 50 हजार रुपए रखे हुए थे । मॉल में पहुंचने के बाद नियमानुसार उन्होंने बैग को सिक्योरिटी गार्ड के हवाले कर दिया था । मॉल से वापस आने पर उन्होंने गार्ड से अपना बैग वापस लिया और वहां से चल दिए । बीच रास्ते में जब उन्हें कुछ खरीदारी करने के लिए पैसों की आवश्यकता हुई तो उन्होंने बैग खोला और यह पाया कि उसमें रखे हुए ₹50000 निकाल लिए गए थे। इस पर रवि कुमार तुरंत वापस मॉल पहुंचे तथा वहां सिक्योरिटी गार्ड से इस बारे में पूछताछ की कसम से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की भी मांग की । परंतु माल के सिक्योरिटी गार्ड के साथ प्रबंधक ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। उसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर लिंक रोड थाने पहुंचे । वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें चौकी इंचार्ज से मिलने की सलाह दी। पीडि़त के अनुसार जब वे अपनी शिकायत लिखवाने पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी । यही नहीं शिकायत दर्ज करने की बजाय उसने पीडि़त को गिरेबान से पकडक़र चौकी के बाहर धक्का दे दिया। रवि कुमार ने अब पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की है ।