हरियाणा स्थापना दिवस: सीएम ने की कई घोषणाएं

डेस्क। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की स्थापना के 56वें दिवस पर राज्य की जेलों में बंद लगभग 250 कैदियों की सज़ा माफ करने समेत अनेक कल्याणकारी योजनाओं की आज घोषणा की। सीएम खट्टर ने अपनी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये जघन्य अपराधों वाले कैदियों को छोड़ कर अन्य लगभग 250 कैदियों की शेष छह माह की सज़ा माफ करने की घोषणा की। उन्होंने पुरानी कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी करने, नए साइबर थानों की स्थापना, पुलिसकर्मियों के लिए द्विवार्षिक चिकत्सिा जांच, पंचायत संरक्षक योजना शुरू करने के साथ हर वर्ग के कल्याणार्थ अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से, सुशासन और प्रशासनिक सुधार लाना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने एक नवम्बर से सरकारी विभागों की 456 सेवाएं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलने की भी घोषणा की। इसके माध्यम से अब योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पेपर वर्क खत्म हो जाएगा और परिवार पहचान पत्र आईडी के माध्यम से लाभार्थी की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इस योजनाओं का लाभ आमजन सरल केंद्र, अंत्योदय केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर ले सकते हैं।